व्याज दर
आधार कार्ड से लोन लेने पर आपको व्याज दर 24% To 36% लगता है
ओर प्रोसीसींग फी 2%
पात्रता
– आप एक भारत वासी होने चाहिए।
– आपकी आयु 18 से 60 वर्ष तक होना चाहिए।
– आपको अपना वार्षिक आय की जानकारी देनी होगी ।
– ओर आपको बैंक डिटेल्स देनी होगी।
दस्तावेज
– आईडी प्रमाण पत्र
– आधार कार्ड
– वर्तमान निवास प्रमाण पत्र
– वेतन पाने का प्रमाण पत्र
– स्वयं रोजगार का प्रमाण पत्र
– मोबाइल नंबर
आवेदन प्रक्रिया
– सबसे पहले आपको अपने मोबाईल मे Ocash App प्लेस्टोर से इंस्टॉल कर लेना है।
– उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर रजिस्टर्ड करना है।
– उसके बाद आपको अपना कुछ जानकारी और केवाईसी दस्तावेज उसमे अपलोड करना है।
– इस के बाद आपको अपनी लोन Approval होने का इंतजार करना होगा।
– उसके बाद आपकी लोन अप्रूवल होने पर आपके अकाउंट में पैसे आ जायेंगे जिस अकाउंट नंबर को दिया है।