Shriram Finance से बाइक लोन कैसे ले ? | व्याज दर ,डॉक्यूमेंट,अप्लाइ

Shriram Finance से बाइक लोन कैसे ले         

Shriram Finance इंडिया मे बाइक जेसे टू विलर्स गाड़ियों लेने के लिये लोन प्रदान करवाते  है ,अगर आप भी बाइक खरीद ना चाहते हो तो इस फाइनैन्स लोन ले सकते है ,ओर  Shriram Finance बाइक लोन कैसे लोन ले सकते है,ओर कितना व्याज दर लगेगा ,लोन के लिये कितने दस्तावज चाहीए ये सभी  जानकारी हमारे पोसट मे नीचे दी हे तो इसे ध्यान से पढे ,

Shriram Finance से बाइक लोन लेने के लिये पात्रता

Shriram Finance से बाइक लोन कोन कोन ले सकता है ?

  • लोन लेने वाले व्याकती की उम्र कमसे काम 21 साल ओर ज्यादा से ज्यादा 59 साल होनी चाहीए
  • लोन लेने वाले व्यकती व्याकती कमसे काम 1 साल से एक ही पते पर रहना चाहीए
  • बैंक मे 12 मास मे कोई चेक बाउंस नहीं होना चाहीए
  • न्यूनतम वेतन 12,000/प्रति मास चाहीए
ये भी पढे 

बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन कैसे ?

केनरा बैंक से होम लोन लेंने का सही तरीका

यश बैंक से होम लोन कैसे ले ते है ?

Shriram Finance से बाइक लोन लेने के लाभ कया है ?

  • Shriram Finance टू व्हीलर लोन आपके पसंद की बाइक के ऑन रोड प्राइस का 100% तक लोन देता है।
  • Shriram Finance भारत में सबसे फास्ट 2 व्हीलर लोन देता है, लोन अप्रूव होने के 24 घंटे के अंदर ही आपको लोन का पैसा मिल जाता है।
  • लोन के लिये अप्लाइ करने का प्रोसेस आसान है, तेजी से पूरा होता है, पेपरवर्क और प्रोसेसिंग फीस कम लगता है।
  • लोन अप्रूव होने के बाद सारा रिकार्ड ऑनलाइन देखा जा सकता है।
  • Shriram Finance टू व्हीलर लोन की ब्याज दर 11.5% सालाना से शुरू होती है।
  • यह लोन की EMI 1 से 3 साल तक की फ्लेक्सिबल अवधि में पूरा किया जा सकता है।

Shriram Finance बाइक लोन का व्याज दर कितना है ?

श्रीराम फाइनैन्स टू व्हीलर लोन की ब्याज दर 11.5% सालाना से शुरू होती है

Shriram Finance  बाइक लोन के लिए कौन अप्लाइ कर सकता है ?

  • आवेदन करता की उम्र कम से कम 21 से 59 वर्ष होनी चाहिए।
  • नौकरी करने वाले या खुद बिजनस करने वाले इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • लोन लेने वाले व्यकती व्याकती कमसे काम 1 साल से एक ही पते पर रहना चाहीए
  • लोन अप्लाइ करने वाले व्यक्ति का पिछले 12 महीनों में बैंक स्टैट्मन्ट में कोई चेक बाउन्स का रिकार्ड न हो।

HDFC Home Loan केसे मिलता है

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए अप्लाई केसे करे

SBI बैंक से Car लोन केसे करे

Shriram Finance बाइक लोन के लिये कितने डॉक्यूमेंट लगते हैं ?

Identity Proof (पहचान पत्र) कोईभि एक

पैन कार्ड

आधार कार्ड

Address Proof (पते का प्रमाण) कोईभि एक

पासपोर्ट

ड्राइविंग लाइसेन्स,

गैस बुक

पिछले 6 महीने का बैंक स्टैटमेंट

ये भी पढे 

आधार कार्ड से पर्सनल लोन केसे ले

BAJAJ FINSERV मे आधार कार्ड ओर PAN कार्ड से पर्सनल लोन केसे करे?

बरोडा बेंक से लोन केसे करे

Shriram Finance से बाइक लोन के लिये आवेदन केसे करे ?

  • सबसे पहेले आपको Shriram Finance की आधिकारिक website पर जाना होगा
  • इसके बाद आपको 2 व्हीलर लोन वाले ऑपसन पे जाना होगा
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा इसमे इसमे आपको अपनी पर्सनल माहीती भरनी होगी
  • इसके बाद आप उसके नियमों ओर शर्तों को ध्यान से पढे ओर फिर Continue पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपके मोबाईल पर OTP आएगया
  • आप OTP डालकर प्रक्रिया पूरी करे
  • इसके बाद अगर आप लोन के लिये पात्र हे तो आपको यह संप्रक करेगे

ये भी पढे 

Shriram Finance से पर्सनल लोन केसे ले ?

श्री राम फाइनेंस Car लोन कैसे ले ?

Shriram Finance टोल फ्री नंबर

Shriram Finance से लगती कोई भी सिकायत या कोई माहिती चाहीए तो इस नंबर पर कॉल करे

Call :- 1800 103 6369

Shriram Finance address

Shriram City Union Finance Limited,

Business Solution Centre,

144, Santhome High Road,

Mylapore, Chennai—600004.

Phone: +91-44-43925300,

Fax: +91-44-43925430

REGISTERED OFFICE

123, Angappa Naicken Street,

Chennai- 600 001.

Phone: +91-44 2534 1431

3 thoughts on “Shriram Finance से बाइक लोन कैसे ले ? | व्याज दर ,डॉक्यूमेंट,अप्लाइ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!