SBI Bank se Home Loan kese Le,एसबीआई बैंक से होम लोन कैसे ले
SBI Bank se Home Loan Kese Le,एसबीआई बैंक से होम लोन कैसे ले
चलो दोस्तों आज में आपको बताने वाला हु की एसबीआई (SBI) बैंक से होम लोन कैसे मिलेगा l आपको तो पताही होगा की आजकी इस म्हेगाई मे अपने सपनों को पूरा करना कितना मुसकेल हें l तो अभी तो हमारे सपनों को पूरा तो बैंक ही कर सकती हें l तो यदि घर बनाने के लिए किसी बैंक या वितीय संस्थान से पैसे उठाते है तो उसे होम लोन कहते है आमतौर पर लोग घर / फ्लैट खरीदने के लिए होम लोन लेते हैं या घर के निर्माण के लिए जमीन का प्लॉट या मौजूदा घर में रेनोवेशन, एक्सटेंशन और मरम्मत करते हैं आज बहुत से बैंक और वितीय कंपनी लोन देते है सभी के इंटरेस्ट रेट अलग अलग है,SBI Bank se Home Loan
एसबीआई (SBI) बैंक होम लोन की मुख्य विशेषताऐ |SBI Home Loan Key Features
- एसबीआई से किसी भी आवश्यकता के लिए 30 लाख रु. + का Home Loan देता है जिस से घर का सपना पूरा किया जा सकती है
- एसबीआई बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है इसमें काम दस्तावेज की जरुरत पड़ती है
- एसबीआई बैंक होम लोन चुकाने की अवधि 30 साल तक होती है जिस से आसानी से लोन का भुगतान किया जा सकता है |
- एसबीआई बैंक होम लोन में प्री-पेमेंट पेनल्टी नहीं है
- एसबीआई बैंके होम लोन कुछ समय के अन्दर मिल जाता है |
- इसमें महिला ग्राहकों के लिए लोन दरों पर 5 आधार अंकों की छूट मिलती है
- नौकरीयात और स्व-रोजगार दोनों ही भारतीय स्टेट बैंक होम लोन ले सकते है |
ये भी पढ़े
पंजाब नेशनल बैंक होम लोन कैसे लें ?
यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
एसबीआई (SBI) होम लोन की ब्याज दर | SBI Home Loan Ka interest rate
SBI होम लोन योजनाएं | नौकरीपेशा के लिए ब्याज दर | स्वरोजगार के लिए ब्याज दर |
SBI होम लोन ( टर्म लोनृ) | 6.95% – 7.55% | 7.10% – 7.70% |
SBI होम लोन (मैक्सगेन) | 7.30% – 7.65% | 7.45% – 7.80% |
SBI रियल्टी होम लोन | 7.65% – 8.05% | 7.65% – 8.05% |
ट्राइबल प्लस स्कीम | 7.05% से शुरु | 7.05% से शुरु |
एसबीआई (SBI) बैंक होम लोन फीस और शुल्क |SBI Home Loan ka charges
ब्याज दर :- 6.95% से शुरू
प्रोसेस फीस :- लोन राशि का 0.40% (न्यूनतम ₹ 10,000 और अधिकतम ₹ 30,000)
फोरक्लोज़र फीस :- लोन राशि के 6% तक
CERSAI रजिस्टर्ड शुल्क : – ₹5 लाख तक की लोन राशि पर- ₹ 50 (₹5 लाख से ऊपर की लोन राशि पर – ₹ 100 )
एसबीआई (SBI) होम लोन की योग्यताऐ | SBI Home Loan ki Qualifications
एसबीआई (SBI) दूसरे अनेक होम लोन स्कीम देता है जिनमें से हर होम लोन की अपनी योग्यता शर्तें हैं।
- आवेदक कर्ता भारत का निवासी होना चाहिए
- आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए
- आवेदक की अधिकतम उम्र 68 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक को योग्य शहरों में से किसी एक में निवास करना चाहिए
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर 550 से ज़्यादा होना चाहिए
ये भी पढ़े
ICICI Bank से New Car Loan कैसे ले ?
Bajaj कार्ड लोन से मोबाईल कैसे ले ?
एसबीआई (SBI) होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ | SBI Home Loan ke Required Documents
- मालिक का पहचान पत्र ( वॉटर ID,आधार कार्ड ,)
- लोन आवेदन फॉर्म
- 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पहचान प्रमाण : ( पैन / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड (कोई भी एक)
- निवास/ पते का प्रमाण : ( टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी बिल / पाइप्ड गैस बिल की कॉपी या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की कॉपी (कोई भी एक)
अकाउंट जानकारी:
- आवेदक के सभी बैंक अकाउंट के पिछले 6 महीने के बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- पिछले एक साल की लोन अकाउंट जानकारी
एसबीआई (SBI) होम लोन EMI कैलकुलेटर
एसबीआई होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन केसे करे l SBI Home Loan ke Liye Online Apply
- कोई भी व्यक्ति यदि एसबीआई होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है l
- बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकता है
- वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है वंहा से किसी भी प्रकार के लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
एसबीआई होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म (Online Apply) :- Click Here
एसबीआई (SBI) होम लोन कस्टमर केयर | SBI Bank Customer Care
टोल फ्री नंबर :- 1800 112 211 / 1800 425 3800
ईमेल आईडी :- homeloan.complaints@sbi.co.in
डाक पता |SBI Bank address
रियल एस्टेट और हाउसिंग बिजनेस यूनिट,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कॉर्पोरेट सेंटर,
मैडम कामा रोड,
स्टेट बैंक भवन, नरीमन पॉइंट,
मुंबई -400021 , महाराष्ट्र
यदि आपको यह एसबीआई होम लोन की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने पहेचन वाले के साथ शेयर जरुर से करे, और आप सभी का दिल से बहुत बहुत धन्यवाद कर ता हु l
ये भी पढ़े
Shriram Finance से पर्सनल लोन केसे ले ?
Shriram Finance से बाइक लोन कैसे ले ?
Shriram Finance से बाइक लोन कैसे ले ?
Pingback: Loankesekare
Pingback: Loankesekare