SBI बैंक से Car लोन कैसे करे, SBI Bank Car Laon Apply Kese kare

आजकल जमाना कितना बदल रहा है ओर लोगों के सोख भी बड़े होर हे है,ओर अपने महेगे  सोख पूरे के लिए आप महगी गड़िया खरिद नेकी सोच रहे हो लेकिन आपके पास पैसो की कमी कारण आपका सपना पूरा नहीं हो रहा है |

तो आज मे  आपको SBI बैंक की असि लोन के बारेमे बताऊँग जिससे आपके सपने साकार को पायेगे , SBI इलेक्ट्रिक कारों के लिए ‘ग्रीन लोन’ भी दे रहा है. दिवाली फेस्टिव सीजन को देखते हुए बैंक ने जहां प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी छूट दे दी है, वहीं ऑन रोड प्राइस का 90%फीसदी तक लोन दे रहा है. ऑन रोड प्राइस में रजिस्‍ट्रेशन और इंश्‍योरेंस शामिल रहता है. SBI का ऑटो लोन मार्केट शेयर 31.11% है.

SBI बैंक CAR लोन का व्याज दर कीत होता है ?

SBI बैंक के मुताबिक, बैंक 7.20% से 7.90% फीसदी सालाना की ब्‍याज दर पर कार लोन दे रहा है. इसमें अगर कस्‍टमर YONO ऐप के जरिए लोन अप्‍लाई करता है, तो उसे 0.25 फीसदी और छूट मिलेगी. यानी, उसके लिए कार लोन की शुरुआती ब्‍याज दर 7.50 फीसदी सालाना होगी.

ये भी पढ़े :-

बजाज फिनसर्व से Car लोन केसे ले l Bajaj Finance se car loan apply kese kare

इंडिया बेस्ट कार लोन बैंक

यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले

SBI बैंक के CAR लोन लेनेके लिये पात्रता कया है ?

  • SBI कार लोन के लिए 21 से 67 साल की उम्र तक के कस्‍टमर अप्‍लाई कर सकते हैं.
  • प्रोफेशनल्‍स, सेल्‍फ एम्‍प्‍लॉयड, बिजनेसमैन, पार्टनरशिप फॅर्म्‍स के सेल्‍फ या कोअप्‍लीकेंट की सालाना इनकम या नेट प्रॉफिट 3 लाख रुपये होनी चाहिए.
  • इस कैटेगरी में मैक्सिमम लोन सालाना नेट प्रॉफिट या ग्रॉस टैक्‍सेबल इनकम का 4 गुना मिल सकता है.
  • वहीं, एग्रीकल्‍चर और इससे जुड़ी एक्टिविटी में शामिल लोगों को सालाना इनकम 4 लाख होनी चाहिए. इन्‍हें सालाना इनकम का 3 गुना तक कार लोन मिल सकता है.
SBI बैंक मे CAR लोन के लिये ऑनलाइन अप्‍लाई कैसे करे ?

SBI कार लोन के लिए ऑनलाइन अप्‍लाई करने के लिये. इस link पर क्लिक कर अपनी पात्रता चेक करें और लोन कोटेशन हासिल कर लें.

SBI बैंक से CAR लोन लेने के फायदे कया है ?
  • काम ब्याज दर और ईएमआई
  • लंबी चुकौती अवधि (7 वर्ष)
  • ऑन रोड कीमत’ पर वित्तपोषण
  • पंजीयन खर्च, बीमा और विस्तारित वारंटी/कुल सेवा पैकेज/वार्षिक रखरखाव संविदा/सहायक सामग्री की लागत iइत्यादि ‘ऑन रोड कीमत’ में शामिल हैं,।
  • ब्याज की गणना दैनिक घटते अधिशेष पर
  • नई सवारी कार, बहु उपयोगिता वाहन (एमयूवी) और एसयूवी खरीदने के लिए
  • ऑन रोड कीमत’ की 90% तक वित्तीय सहायता
  • कोई अग्रिम ईएमआई नहीं
  • वैकल्पिक एसबीआई जीवन बीमा सुरक्षा उपलब्ध
  • ब्याज दर : ब्याज दर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • प्रक्रिया शुल्क : प्रक्रिया शुल्क देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
SBI बैंक से CAR लोन के लिये आवश्यक दस्तावेज़ होते है ?

SBI से car लोन के लिये आवश्यक दस्तावेज़ यदि नीचे दी है

  • पिछले 6 माह का बैंक खाता statement
  • पासपोर्ट साइज के  2 फोटो
  • पहचान साक्ष्य,वॉटर id,आधार कार्ड
  • पता साक्ष्य,addres
  • आय साक्ष्यः नवीनतम वेतन पर्ची, फॉर्म 16
  • पिछले दो वर्ष का आयकर रिटर्न अथवा फॉर्म 16

पहचान साक्ष्य- (किसी एक की प्रति) पासपोर्ट/ पीएएन कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र/ ड्राईविंग लाईसेंस आदि। पता साक्ष्यः (किसी एक की प्रति) राशन कार्ड/ ड्राईविंग लाईसेंस/ मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल/ बिजली बिल, जीवन बीमा पॉलिसी

SBI बैंक में कम से कम 12 माह से अपना वेतन खाता रख रहे वेतन पैकेज ग्राहकों के लिए फॉर्म 16/आईटीआर में छूट Form 16/ITR

SBI के पास अपना वेतन खाता रख रहे बैंक वेतन पैकेज ग्राहकों के लिए बैंक खाता विवरण (6 माह के लिए) में छूट

ये भी पढ़े :-

धनी कार्ड क्या है और यह कैसे काम करता है ? Dhani Freedom Card Hindi

Bajaj कार्ड लोन से मोबाईल कैसे ले ?

PAN कार्ड से लोन कैसे ले

गैर-वेतनभोगी/ पेशेवर/ व्यापारी
  • पिछले 6 माह के लिए बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट आकार की 2 फोटो
  • पहचान साक्ष्य
  • पता साक्ष्य
  • आय साक्ष्यः पिछले दो वर्ष का आईटीआर
  • पिछले दो वर्ष के आयकर रिटर्न अथवा फॉर्म 16.
  • दो वर्ष के लेखा-परीक्षित तुलन पत्र, लाभ एवं हानि विवरण, दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम प्रमाण पत्र/ बिक्री कर प्रमाण पत्र/ एसएसआई पंजीकृत प्रमाणपत्र, साझेदारी की प्रति
कृषि एवं सहयोगी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्ति
  • पिछले 6 माह के लिए बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट आकार की 2 फोटो
  • पहचान साक्ष्य
  • पता साक्ष्य
  • प्रत्यक्ष कृषि गतिविधि (फसल उगाना)

खतरा/ चिट्टा अदंगल (जिसमें फसल पैटर्न प्रदर्शित हो) फोटो के साथ पट्टा/ खतौनी (जिससे भूमि धारिता स्थापित हो)। सारी भूमि पूर्ण स्वामित्व की होनी चाहिए तथा स्वामित्व का साक्ष्य उधारकर्ता के नाम पर होना चाहिए।.

  • सहयोगी कृषि गतिविधि (जैसे कि डेयरी, मुर्गीपालन, बागवानी)

यह गतिविधियां करने का दस्तावेज़ी साक्ष्य प्रस्तुत किया जाना चाहिए।.

SBI बैंक का कस्टमर केयर नंबर  कया है ?

SBI TOLL FREE NUMBR:1800 11 22 11 / 1800 425 3800 / 080 26599990

अन्य पोस्ट पढ़े :-

SBI बैंक से बिज़नेस लोन केसे ले ? SBI Banke Se Online Loan Kese Le

बरोडा बेंक से लोन केसे करे l Baroda Bank Se Loan Kese Kare

Navi Loan Application मे लोन कैसे करें ? Navi Loan Kaise Lete hain

BAJAJ FINSERV मे आधार कार्ड ओर PAN कार्ड से पर्सनल लोन केसे करे?

4 thoughts on “SBI बैंक से Car लोन कैसे करे, SBI Bank Car Laon Apply Kese kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!