प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का फॉर्म कैसे भरें?

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का फॉर्म कैसे भरें?

हमारे देश मे कई लोगों केलिये  रहेने के लिये पके मकान नहीं है, ग्रामीण क्षेत्र के लोग आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के है ,एसे लोगों के लिये हमारे देश के PM श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ वर्ष 2015 में किया था। अगर आपभी भारतीय नागरिक है ओर आपका भी मकान पका नहीं है तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते है । इस योजय का लाभ लेने के लिये आपको हमारी पूरी पोस्ट पढ़कर अपने मकान के  लिये इस योजना मे आवेदन कर सकते है

प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 (Prime Minister Avash yojana)

इस योजना के लिये आप पहेले एक ही मकान के लिये आवेदन कर सकते है ,ओर यह योजना दो पार्ट मे विभाजित है ( पहला ग्रामीण आवास योजना। व दूसरा शहरी आवास योजना ) ओर ग्रामीण आवास योजना मे भी दो पार्ट है,( पहाड़ी ओर समतल ) समतल जगह पे पक्का मकान बना ने के लिये 1.20 लाख तक सहाय मिलती है,

ओर पहाड़ी जगह पर पक्का मकान बना ने के लिये 1.30  लाख तक सहाय मिलती है, यह प्रधानमंत्री आवास योजना हर भारत के राज्य मे लागू होती है, – ग्रामीण के लिए सरकार ने लगभग 130075 करोड़ का बजट निर्धारित किया है।

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिये वर्ष 2022 तक यह निश्चित करना चाहती है। की ज्यादातर लोगों के पास अपना खुद का पक्का घर हो, ओर इस योजना से मिलने वाले पैसे आवेदक के  बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाते है ,

ये भी पढे 

बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन कैसे ?

केनरा बैंक से होम लोन लेंने का सही तरीका l

यश बैंक से होम लोन कैसे ले ते है ?

प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता ( Eligibility of Pradhan Mantri Awas Yojana )

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाही ए
  • आवेदन के लिए, ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष के मध्य कोई वयस्क आदमी नहीं है। वो भी फॉर्म भर सकतें हैं ऐसे परिवार जिनमें मुखिया महिला सदस्य है। वो भी योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • परिवार में 25 वर्ष या उससे अधिक आयु का वयस्क पढ़ा लिखा हो। तो वे आवेदन नहीं कर सकते।
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी विभाग में नोकरी करता है। तो आवेदन नहीं कर सकते।

प्रधानमंत्री आवास योजना के जरूरी दस्तावेज(Document)

  • वोटर कार्ड, PAN कार्ड (Voter Card, PAN Card)
  • बैंक खाते से जुड़ी जानकारी (Bank account information)
  • राशन कार्ड (Ration card)
  • मोबाइल नंबर (mobile number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)
  • आवक का प्रमाण पत्र (Certificate of Inward)
ये भी पढे 

SBI बैंक से Car लोन केसे करे

बरोडा बेंक से लोन केसे करे

Dhani Card क्या है ? उसे केसे यूज करते हैं ?

प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन कैसे करे How can I apply for PM Awas Yojana

  • सबसे पहले, आवेदक करने के लिये Google मे जाके कर्ता को विभाग द्वारा दी गयी आधिकारिक Website को सर्च करना होगा
  • इसके बाद वेबसाइट के होमे पेज पे जाना है
  • मुख्य menu में Awaassoft का विकल्प है उस क्लिक कारना है
  • अब उसमें नीचे माहिती खुले गी। वहा पहले विकल्प Data Entry पे क्लिक करे । अब आपके सामने नया पेज खुले गा।
  • इसमे आपको PMAY ग्रामीण / rural चुनना होगा
  • इस पर आप पंचायत से दिया गया username और password डाल कर लॉगिन करें।
  • इसके बाद आपको चार विकल्प दिखी देंगे ,( पहला PMAY – G ऑनलाइन आवेदन पत्र )दूसरा ( खींची गयी फोटो का सत्यापन ) ( तीसरा स्वीकृति पत्र डाउनलोड करें ) और चौथा विकल्प है ( FTO के लिए आर्डर शिट ) तैयार करना।
  • इसमे आप सबसे पहला विकल्प ऑनलाइन आवेदन पत्र चुने। और उसमें पूछी गयी सभी जानकारी भरें।
  • अंत में मांगे गए दस्तावेजों को attach करें।और अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • आपको विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी जानकारी समय समय पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाएंगी
ये भी पढे 

BAJAJ FINSERV मे आधार कार्ड ओर PAN कार्ड से पर्सनल लोन केसे करे?

Dhani Card क्या है ? उसे केसे यूज करते हैं ?

Navi Loan Application मे लोन कैसे करें ?

आधार कार्ड से पर्सनल लोन केसे ले

One thought on “प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का फॉर्म कैसे भरें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!