Online loan kaise le in hindi l ऑनलाइन लोन कैसे ले
हेल्लो दोस्तों आज हम Online loan kaise le in hindi ऑनलाइन लोन कैसे ले उसके बारे मैं जानेंगे l तो दोस्तों हमारी ये पोस्ट पसंद आये तो कमेन्ट और पोस्ट को सैर जरुर करना l तो चलिए शुरू करते हैं ऑनलाइन लोन कैसे ले l
Online loan kaise le
GooglePay द्वारा मोबाइल से लोन कैसे ले
बहुत से लोगो को इस बात की जानकारी नहीं कि वे GooglePay के जरिए भी 5 मिनट में लोन ले सकते है। और इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करना भी नही पड़ता है। बहुत आसानी से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
वही Google pay की बात करें तो इसके जरिए आप 1 हजार से 1 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। वह भी कुछ जरूरी इंफॉर्मेशन को भरकर। इसके जरिए आप घर बैठे लोन तो प्राप्त करेंगे कि उसके साथ ही इसका रेट ऑफ इंटरेस्ट अभी बहुत अधिक नहीं है। इस लोन के लिए आपको बहुत अधिक प्रक्रिया को फॉलो नहीं करना है। यह बेहद आसानी से आपको कम समय में मिल जाता है।
- इसके लिए आपको बता दे कि सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Google pay एप इंस्टॉल करना होगा।
- उसके बाद आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर करके Google pay के मुख्य पेज पर आ जाना है।
- इसके बाद आपको ऊपर सर्च के ऑप्शन में Insta money सर्च करके उस पर क्लिक करना होगा।
- InstaMoney जरिए कस्टमर को आप Instant Loan 5 मिनट में लोन ले सकते हैं आपको बता दें कि ये RBI Certified है।
- InstaMoney में सिर्फ और सिर्फ आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा और फिर कुछ बेसिक डिटेल दर्ज करनी होगी जिनमे कस्टमर का नाम ,पता ,पिनकोड के अतिरिक्त जानकारी के तौर पर KYC Complete करनी होगी इसके लिए Aadhar Card और Pan Card मान्य है।
- जैसे की लोन एप्लीकेंट इन चीजों का एक के बाद एक स्टेप को फॉलो कर लेगा उसका लोन अप्प्रूव कर दिया जाएगा। और उसका पैसा डायरेक्ट उसके अकाउंट में प्राप्त होगा।
Dhani App के जरिए 5 मिनट में लोन l Online loan kaise le
Dhani App लोन लेने के लिए एक शानदार ऐप है। ये विश्वसनीय और 100% सिक्योर मोबाइल एप्लीकेशन है। इसके जरिए यूजर घर बैठे 5 मिनट में लोन ले सकता है। इस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए यूजर को कहीं जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। उसे अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन वेरिफिकेशन करना होगा और आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा
धनी ऐप के जरिए यूजर 1 हजार से लेकर 1 लाख तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। पैसे उसके बैंक अकाउंट में आता है। इसके साथ ही इस लोन का इंटरेस्ट रेट भी बहुत अधिक नहीं होता है।
- अब आपकी मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि इस ऐप को कहां से डाउनलोड करें, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस ऐप को आप प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं।
- जैसे ही आप ऐप को डाउनलोड करेंगे, उसके बाद आपसे आपका नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा और फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए आती है।
- मोबाइल नंबर दर्ज करने के ठीक बात आपके पास एक पासवर्ड डालने के लिए कहा जाता है, आप Skip This Step क्लिक करके मेन स्क्रीन की ओर बढ़ जाना है।
- इसके बाद यूजर को नीचे One Freedom पर क्लिक करके और continue पर क्लिक करते हुए आगे की प्रक्रिया में आपको लोकेशन ऑन कर देना है।
- जैसे ही आप लोकेशन ऑन कर देगे उसकी बाद आपसे Pan number, Address, Pincode, City, जैसी अहम बाते पूछी जाएगी।
- जिसको एक एक करके आपको दर्ज करते जाना है।और फिर continue पर क्लिक कर देना होता है।
- यूजर जैसे ही Onefreedom Credit Card के लिए अप्लाई कर देगा, उसका कार्ड जल्द से जल्द एक्टिवेट हो जायेगा।
- Onefreedom Credit Card के एक्टिवेट होने के बाद यूजर को फिर से Services पर जाना होगा और Available Credit Limit पर क्लिक करना होता है।
- यूजर को इसके बाद Continue पर क्लिक करना है और अब आप देखेंगे कि इसके आगे की प्रक्रिया में आपसे आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं इस बारे में Yes या No करते हुए आपको आगे बढ़ना है।
- ऐसा करने के बाद आप आगे की प्रक्रिया में बढ़ते हुए continue पर क्लिक करना होगा और इसके जस्ट बाद आपको Aadhar Card नंबर और उसके बाद आपको फिर से Continue पर क्लिक करना होगा
- और Aadhar Card नंबर टाइप करते हुए Captcha दर्ज करना होगा और Generate OTP पर क्लिक करना होता है।
- इसके बाद आपको अपनी date of Birth आधार कार्ड के अनुसार दर्ज करना होगा। अब आप देखेंगे कि आपके मोबाइल पर एक otp प्राप्त होगा
- जिसको आपको दर्ज करना होगा और उसके ठीक बाद आपको Validate OTP पर क्लिक करते हुए। इसके आगे bank account details दर्ज करनी है, और फिर Validate Now पर क्लिक करना होगा।
- अब आप जैसे ही Validate Now पर क्लिक करेगे ,आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और आपके Available Credit Limit आपके लोन का अमाउंट प्रदर्शित होने लगेगा।
- अब आप अपनी आवश्कतानुसार अमाउंट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।
ये भी पढ़े
NBFC Full Form l NBFC Kya Hain l NBFC full form in Hindi
Navi से लें 5 मिनट में लोन
यह भी एक Loan देने वाली एक Application है। जो कि आपको Loan देने का काम करती है। खास बात ये है इसका Customer support बेहद शानदार है। जिस पर आपको तुरंत सहायता प्रदान की जाती है। इस Navi Application पर आप इन तरीकों का पालन करके Loan ले सकते हैं।
- सबसे पहले आपको Play store से ये Application Download कर लेनी है। जिसके बाद सबसे पहले आप Log in होने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालिए। जिस पर आपके पास OTP आएगा। आप इसे वेरिफाई कर दीजए। इसके बाद आप इस Application के Home Page पर पहुंच जाएंगे।
- Home page पर आपको लिखा दिखाई देगा कि आप इसमे Personal Loan 5 लाख तक का और अधिकतम 36 महीने तक के लिए ले सकते हैं।
- अब आपको Loan लेने के लिए Personal Loan के नीचे Apply बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आपसे पूरा नाम डालने के लिए कहा जाएगा। आपसे अनुरोध है कि आप यहां वही नाम डाले जो कि आपने आधार कार्ड में दिया है। साथ ही आप अपना Married status भी डालिए।
- अब आपसे पूछा जाएगा कि आप किस तरह का रोजगार करते हैं और आपकी Salary कितनी है। आप यहां सब कुछ सही सही जानकारी प्रदान करें ताकि आपको Loan लेने में परेशानी ना हो। यहां से Loan लेने के लिए एक बात का आप हमेशा ध्यान रखिए कि कभी भी आपको 30 हजार से कम सैलरी नहीं डालनी है। क्योंकि 30 हजार से कम डालने पर ये Application Loan नहीं देती हैं।
- अब आपसे पूछा जाएगा कि आप कहां पर काम करते हैं और आप जो Loan लेना चाहते हैं उसका मकसद क्या है। साथ ही आप कितने पढ़े लिखे हैं। आप ये सभी जानकारी भरकर आगे बढ़ जाइए।
- अब आपसे आपका Pan card Number और आपकी जन्म तिथि पूछी जाएगी। ये दोनों भर देते हैं तो आपसे आपके जिले का Pin code पूछा जाएगा।
- अब आप ये सब भरकर submit कर दीजिए। इसके बाद कुछ समय तक आपके सामने Processing होगी और फिर आपके सामने अगली स्क्रीन आ जाएगी।
- अगली स्क्रीन पर आप देख सकते हैं कि आपको अधिकतम कितना Loan दिया जा सकता हैं साथ ही वो Loan कितने महीने के लिए दिया जाएगा। इसी के ठीक नीचे Loan की ब्याज दरें भी लिखी आ रही होगीं। आप यदि Loan को घटाते बढ़ाते हैं तो ब्याज और Loan का समय भी बदलता रहेगा। सब कुछ डालने के बाद आप इसे Submit कर दीजिए। यहां हम आपको बता दें कि यदि आप एक लाख Loan लेते हैं तो उसका लगभग 95-97 हजार ही आपके बैंक खाते में आएगा। क्योंकि इस पर भारत सरकार की तरफ से टैक्स भी लिया जाता है। जो कि आपके Loan के अंदर से ही कट कर जाएगा।
- अब आपसे KYC करने को कहा जाएगा जिसके लिए आप अपने कैमरे से सेल्फी लेकर अपलोड कर दीजिए। साथ ही आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर दिया है आप उसका नंबर डालकर Verification भी कर दीजिए। जो कि OTP के माध्यम से होगा।
- Verification करने के बाद अब आपको अपने बैंक से जुड़ी जानकारी देनी होगी जिसमें आप Loan का पैसा लेना चाहते हैं। इसमें आप बैंक का नाम खाता नंबर डाल कर आगे बढिए। ये प्रक्रिया आप ध्यान से पूरी कीजिए। इसके बाद आप आपको एक दो मिनट का समय लगेगा।
- आगे आपको दिखाएगा कि आपका Loan पास हो चुका है और आपके बैंक खाते मे डाल दिया जा चुका है साथ ही Loan से जुड़ी और तमाम जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाएगी। जो कि आपको पढ़ लनी होगी। ताकि आपको Loan से जुड़ी हर जानकारी पता चल जाए।
Online Bandhan bank से 5 मिनट में लोन लें
अब हम आपको बंधन बैंक के Loan के बारे में बताने जा रहे हैं। क्योंकि माना जाता है कि बैंक से Loan लेना हमेशा भरोसेमंद रहता है और ब्याज दरें भी कम होती हैं। ऐसे मे यदि आप भी बेंक से Loan लेना चाहते हैं तो बंधन बैंक के साथ जा सकते हैं। Online loan kaise le
- इसके लिए आप सबसे पहले बंधन बैंक की वेबसाइट पर आ जाइए। यहां आपको Loan लेने से संबधित कुछ जरूरी जानकारी दी गई होगीं। आप इन्हें पूरी तरह से पढ़ लीजिए। यहां हम आपको बता दें कि आपको इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपका बंधन बेंक मे खाता हो ही।
- इसके बाद आप Apply now पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जो कि आपको सही सही भरनी है।
- सभी जानकारी देने के बाद आप submit बटन पर क्लिक कर दीजिए। अब आपके सामने मैसेज आ जाएगा कि आपको बैंक की तरफ से फोन किया जाएगा। जिस दौरान आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगी।
- इसके बाद आपकी दी हुई जानकारी पर निर्भर करेगा कि आपको तुरंत लोन दे दिया जाता है या कागजात के साथ बैंक में जाना होगा। यदि आपको तुरंत लोन दिया जाता है तो आपको और भी कुछ कागजात अपलोड करने होंगे। जिसके बारे में आपको बैंक की तरफ से बता दिया जाएगा।
ये भी पढ़े l Online loan kaise le
बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में कैश जमा केसे करे l Bank of Baroda bank mein kesh jama kese kare
Pingback: Loankesekare