Money view App se Loan kaise Le, मनी व्यू ऐप से लोन कैसे ले

Money view App se Loan kaise Le, मनी व्यू ऐप से लोन कैसे ले

हैलो दोस्तों अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ी है ओर आपके पास कोई भी पैसे कर सोर्स नहीं है ,ओर कोई उधर भी नहीं दे रहा है तो, मे आपको Mobile की अशी App के बारे मे बताने वाला हु जिसे आप को असनिसे पर्सनल लोन मिल जाए गई, Money view एक आस app है जाहपे आप न्यूनतम व्याज दर पर इस app से कम से कम 10,000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है,

Money View Loan App क्या है? Money View App इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करने वाली  मोबाइल app है , ये एप पुरे भारत में सभी व्यक्ति योको लोन प्रदान करती है। अब तक इस App से 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर चुके है। Money View Loan App एक NBFC और RBI द्वारा रिजस्टर app है तो आप इस App  पर विश्वास कर सकते है। Money View App आपको एक EMI लोन देती है,Money view App se Loan

ये भी पढे :-आईसीआईसीआई बैंक होम लोन कैसे लें

Money View App kitana Loan Deti he ,मनी व्यू लोन लोन कितना देती है

मनी व्यू ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाली App है,इससे आप असनिसे लोन ले सकते है , Money View App की तो इससे कम से कम 10,000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है,

Money View App Kitane Samy Ke Liye Loan Deta he, मनी व्यू एप कितने दिनों के लिए लोन देता है

Money View App से आप लोन लेते है तो आप को उस को वापस भरने का जो समय है, आपको कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 5 साल के लिए लोन चुकाने ने का आपको समय दिया जाता है।

ये भी पढे :-पंजाब नेशनल बैंक होम लोन कैसे लें ?

Money View App Loan ke Labh, मनी व्यू एप लोन के लाभ

  • इस app से आपको तुरंत पता चल जाता ही आपको लोन मिलेगा या नहीं।
  • इसमें कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
  • अगर आपको क्रेडिट स्कोर कम भी होता है तो आपको यहाँ से आसानी से लोन मिल जाएगा।
  • आप इंडिया में काही से भी लोन के लिए आवेदन डाल सकते हो।
  • इसमें आपको EMI Loan दिया जाता है।
  • आपको कम ब्याज दर पर लोन मिलता है।

ये भी पढे :-इंडिया बेस्ट कार लोन बैंक, Best Car Loan Bank in india

Money View App Loan Eligibility, मनी व्यू एप से लोन कौन – कौन ले सकता है

  • आप एक Salaried या Self-employed होने चाहिए।
  • आवेदक हर महीने की इनकम कम से कम 13,500 रूपए होनी चाहिए।
  • आवेदक जो महीने की कमाई है आपके बैंक खाते में आनी चाहिए।
  • आवेदक सिबिल स्कोर कम से कम 650 होना चाहिए।
  • आवेदक उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 57 साल होनी चाहिए।
  • भारत के नागरिक होने चाहिए।

ये भी पढे :-Union Bank Personal Loan,यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले

Money View App Loan ke Document मनी व्यू एप से लोन लेने के लिए कोनस दस्तावेज होने चाहिए

  • Identity Proof (PAN Card और Aadhar Card)
  • Address Proof
  • Bank Statement(बैंक स्टेटमेंट इन) In PDF Format

ये भी पढे :- ICICI Bank से New Car Loan कैसे ले ?

Money View App me Apply kese kare, मनी व्यू एप मे लोन के लिए अप्लाइ कैसे करे

  • Money View App को अपने फोन मे प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बादअपनी ईमेल id डालनी है।
  • इसके बादअपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर करे है।
  • इसके बादआपकी जानकारी इसमें डालनी है।
  • इसके बाद लोन रसि चुन लेनी है।
  • इसके बाद दस्तवेजो को इसमें अपलोड करे है।
  • इसके बाद बैंक खाते की जानकारी इसमें डाल नि है।
  • इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
  • इसके बाद लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको आपका पैसा बैंक में मिल जाएगा।

Money view app Download :- clik

ये भी पढे :-श्री राम फाइनेंस Car लोन कैसे ले ? |व्याज दर ,दस्तावेज,अप्लाइ

Money View Loan Customer Care Number, मनी व्यू लोन कस्टमर केयर नंबर

Money View Loan App Customer Care Number  :- 08045692002

Email :- loans@moneyview.in

Money View Loan App REVIEWS

मैं यह नहीं बता सकता कि मनी ऐप दुनिया का सबसे अच्छा लोन ऐप है, क्योंकि इसकी किस्त सबसे आसान है। मतलब इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। मनी व्यू ऐप ने उस समय मेरी मदद की जब मुझे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी और इसके लिए मैं मनी व्यू ऐप और इसकी पूरी टीम को दिल से धन्यवाद देता हूं और मैं यह भी जानता हूं

Rinku Rock

जिस तरह से वे सभी दस्तावेज़ों की जाँच कर रहे थे, मैं वास्तव में हैरान था … वह भी कागज रहित..!!! अब मुझे बैंकिंग का भविष्य समझ में आ गया है… बैंकों में अब और नहीं जाना है… बस बैठ जाओ… अगर आपके पास अच्छा सिबिल है… अच्छा भुगतान ऋण इतिहास .. सही विवरण का उल्लेख करें … वहां ऋण में कोई समस्या नहीं होगी

Unnati Modi

ऐप अच्छा है मैं 5 स्टार रेटिंग का सुझाव दूंगा। लेकिन नियत तारीख से पहले की समस्या (प्रत्येक 5 तारीख को) लगातार संदेश भेजती है, इसलिए मैंने एक अच्छा क्रेडिट स्कोर प्राप्त करने के लिए नियत तारीख से पहले 30 तारीख को भुगतान किया। लेकिन अब तक मुझे मेल और संदेश प्राप्त हो रहे हैं क्योंकि मेरा भुगतान अभी बाकी है। इसलिए उन्हें इस मसले को सुलझाना होगा।

amalan francis

6 thoughts on “Money view App se Loan kaise Le, मनी व्यू ऐप से लोन कैसे ले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!