Loan ke Prakar kitan Hote he,लोन कितने प्रकार के होते हैं ?

Loan ke Prakar ,लोन क्या है लोन कितने प्रकार के होते हैं ?

चलो दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का मेरी नई पोस्ट में सागत हें l तो आज सभी को लोन की जरुरत है क्योकि बहुत सी ऐसी जरुरत होती है जो खुद के कमाए हुए पैसे से पूरी नहीं हो पाती है ऐसी जरुरत के लिए लोन की जरुरत पड़ती है जैसे कोई शादी के लिए लोन ले रहा है तो कोई गाड़ी खरीदने के के लिए लोन ले रहा है तो कोई घर बनाने के लिए लोन ले रहा है तो कोई बिज़नस Loan ले रहा है तो ऐसे सभी अपनी जरुरत को पूरा करते है

इसलिए आज बहुत से बैंक लोन की सुविधा देते है जैसे SBI, PNB, HDFC, Bank of India, Axis bank etc. आपको आपके जरुरत के हिसाब से लोन  देते है l और ये लोन के अन्दर बहुत सी छुट भी देते है समय पर इंटरेस्ट देते रहे और अपना रिकॉर्ड अच्छा रखे तो बैंक से समय समय पर कितना भी लोन ले सकते है आज यंहा हम आपको बतायेंगे की आप कितने प्रकार का लोन ले सकते है

आयु के अनुसार लोन के प्रकार

ये भी पढे 

इंडिया बेस्ट कार लोन बैंक

Dairy Loan,डेयरी खोलने के लिए लोन कैसे ले,नाबार्ड योजना 2022

यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले

टाइम पीरियड के मुताबिक़ लोन तीन प्रकार का होते है ,

  • थोड़े समय का लोन (Short term loan): पैसे लौटाने की अवधि एक साल से कम
  • मध्यकालिक लोन (Medium term loan): पैसे लौटाने की अवधि एक से तीन साल के बीच
  • लंबी अवधि का (Long term loan): पैसे लौटाने की अवधि तीन साल के ऊपर

भारत में लोन कितने प्रकार के दिए जाते हैं,Loan ke Prakar

  • पर्सनल लोन (Personal Loan)
  • गोल्ड लोन (Gold Loan)
  • सिक्यूरिटी के बदले मिलने वाला लोन (Loan against Securities)
  • प्रॉपर्टी लोन (Property Loan)
  • होम लोन (Home Loan)
  • एजुकेशन लोन (Education Loan)
  • वाहन या कार लोन (Vehicle or Car Loan)
  • कॉर्पोरेट लोन (Corporate Loan)

ये भी पढे 

LIC Se Home Loan Kese le,एलआईसी से होम लोन कैसे मिलेगा

PMAY ki List 2020-2021,प्रधानमंत्री आवास की योजना लिस्ट कैसे चेक करे ?

पर्सनल लोन क्या है ?

पर्सनल लोन अगर आपको अपने किसी निजी काम के लिए पैसे चाहिए और आपको बैंक से लोन चाहिए तो बैंक आपको पर्सनल लोन देगा l पर्सनल लोन का पैसे सीधे लोन लेने वाले व्यक्ति के अकाउंट में डाल दिया जाता है l जिसके बाद वह अपनी ज़रूरत के हिसाब से उसे कैसे भी खर्च कर सकता है, जैसे चाहे वह शादी करे , या गाड़ी खरीदने में करे , या बिज़नस में करे , या पढने के लिए करे लेकिन पर्सनल लोन की ब्याज की दर बहुत ज्यादा होती है l और हर बैंक की अपनी-अपनी ब्याज दर अलग अलग रहती है…जैसे अभी के रेट में पर्सनल लोन के लिए SBI 17.65% वार्षिक ब्याज दर वसूल रहा है तो बैंक ऑफ़ इंडिया 17.25%.है ऐसे ही सभी बैंक की अलग अलग होती है l सभी बैंक लोन आसानी से दे देता है l क्योकि बैंक ज्यादा ब्याज दर लेता है | Loan ke Prakar

ये भी पढे 

ICICI Bank से New Car Loan कैसे ले ?

Bajaj कार्ड लोन से मोबाईल कैसे ले ?

PAN कार्ड से लोन कैसे ले

गोल्ड लोन क्या है ?

अगर आप लोन  लेना चाहते है और आपके पास पर्याप्त मात्रा में गोल्ड है , तो आप इस गोल्ड के बदले लोन ले सकते है इसमें बैंक आपको गोल्ड की कीमत के 80% तक का लोन दिया सकता है l आपको गोल्ड लोन बैंक के अलावा कुछ फाइनेंस कंपनी या भी देती है l जैसे मुथुट फाइनेंस गोल्ड लोन देने वाली एक मशहूर कंपनी है जिसमे लोन में ब्याज की दर बहुत कम होती है l लेकिन आपको गोल्ड बैंक के लोक्कर  में रखना पड़ता है l बैंक की सिक्यूरिटी अपने गोल्ड को मिलती हें l

सिक्यूरिटी के बदले केसे मिलता हें लोन ?

सिक्यूरिटी के बदले में भी लोन ले सकते है जैसे की अपने पहले कंही इन्वेस्ट किये है जैसे डीमैट शेयर, म्यूचुअल फंड्स, बीमा योजनाएं, आदि और आपके पास सुरक्षा कागजात हैं l जिसके बदले में आपको बैंक लोन देगा लेकिन यदि आप लोन नही भरते है तो तो बैंक आपके सिक्यूरिटी पेपर को जब्त कर लेता है l और बाज़ार में बेच देता है इसके अन्दर बैंक आपको एक निश्चित राशी ओवर कार्य के तौर पर देता है l

प्रॉपर्टी लोन क्या है ?

आपके पास कोई मकान या प्रॉपर्टी है , उसको गिरवी रख कर आप बैंक से लोन ले सकते हैं l इसमें आपको आपकी प्रॉपर्टी की कीमत का 40-60% तक लोन मिल सकता है l अगर लोन का भुगतान नहीं कर पाए, तो बैंक आपकी प्रॉपर्टी बेच सकता है| और भुगतान करने पर बैंक प्रॉपर्टी वापिस कर देगा |

ये भी पढे 

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का फॉर्म कैसे भरें?

PM किसान योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

होम लोन क्या है ?

घर खरीदने या बनाने के लिए लोन लिया जाता है उसे होम लोन कहेंलाता है इसके अन्दर आप घर बनाने की कीमत, मकान का रजिस्ट्रेशन, स्टाम्प ड्यूटी आदि के व्यय को जोड़कर बैंक से लोन उठा सकते हैं. बैंक आपके खर्च की कुल राशि का 75 से 85% तक लोन दे सकता है l लेकिन इतनी राशि लेने के लिए पहले पहले प्रॉपर्टी का 10 से 20 फीसदी बैंक में जमा कराना पड़ता है l इसके बाद आपको बैंक पैसे देगा लेकिन लोन देने से पहले बैंक बहुत कुछ चेक करता है , जैसे पहले वह लोन लेने वाले की आय के बारे में पता करेगा उसके बाद यह चेक करेगा की जो लोन ले रहा है वह अपनी आय का 50 फीसद लोन के लिए दे सकता है या नहीं सब कुछ चेक करके तभी ही  लोन पास करेगा |

एजुकेशन लोन क्या है ?

जब कोई स्टूडेंट कहीं बाहर जाकर पढ़ाई करना चाहता है और उसके पास इतने पैसे नही की वह पढाई कर सके तो तो वह स्टूडेंट बैंक से लोन ले सकता है उसे एजुकेशन लोन कहते है और एजुकेशन लोन  के भुगतान पर आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलते हैं l लेकिन बैंक एजुकेशन लोन  देते समय बहुत सी चीजे चेक करते है और उन्ही स्टूडेंट को लोन  देते जो लोन चूका सके इसके लिए वह लोन लेने वाले स्टूडेंट के परिवार का आय का साधन चेक करते है क्योकि बैंक लोन  देने से पहलें पहले उसकी रिपेमेंट सुनिश्चित करता है और लोन  देते समय गारंटर मांगता है l और गारंटर लोन लेने वाले का अभिभावक या फिर रिश्तेदार हो सकते हैं l उसके बाद लोन  पास होता है l यदि कोई स्टूडेंट एजुकेशन लोन लेना चाहता है तो अभी SBI 7.50 लोन  से ऊपर student लोन  के लिए 11.15% p.a. और 7.50 लाख के लिए 10.85% p.a. interest rate चार्ज कर रहा है और स्टूडेंट पढाई पूरी होने के बाद आप लोन  का भुगतान शुरू कर सकते हैं,Loan ke Prakar

ये भी पढे 

Central Bank of India Se Home Loan Kese Le ,होम लोन

Reliance Finance Home Loan Kese le,रिलायंस फाइनेंस होम लोन

वाहन या कार लोन क्या है ?

गाड़ी खरीदने के लिए गये आप कोई भी गाड़ी खरीदना चाहते है और आपके पास एक साथ इतने पैसे नही तो आप बैंक से लोन ले सकते है लेकिन बैंक आपको लोन देने से पहले आपको में अपनी सैलरी स्लिप और पिछले दो या तीन साल का इनकम टैक्स रिटर्न जमा करनी पड़ेगा तभी बैंक आपको लोन देगा और लोन (कार लोन ) के लिए अप्लाय करने से पहले कुछ शर्त हैं, जिनका आपको ध्यान रखना जरूरी है. इसमें उम्र, कम से कम वेतन, नौकरी का प्रकार और रेजिडेंस के बारे में जानकारी शामिल हैं इसलिए सब कुछ चेक करके ही लोन के लिए अप्लाई करे और जब तक लोन का भुगतान नही कर देते तब तक कार का अधिकार बैंक के पास होता है क्योकि यदि लोन लेने वाले भुगतान नही कर पाते है बैंक कार बेच भी सकता है l

कॉर्पोरेट लोन क्या है ?

जब बैंक कुछ बड़े बड़े लोग जैसे रतन टाटा, विजय माल्या, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा बिरला जैसे बड़े लोगों को जब लोन  देता है तो वह कॉरपोरेट लोन  कहलाते हैं और बैंक के अभी के नियम अनुसार अपनी कोर कैपिटल का 55 प्रतिशत तक किसी एक बड़ी कंपनी को लोन  दे सकता है. मगर हाल में हुए चूककर्ता मामले में बढ़ोतरी के कारण RBI ने रूल्स बदल दिए है  अब बैंक अपनी कोर कैपिटल का केवल 25% ही दे सकते है क्योकि बैंक अब इतना रिस्क नही लेते है और लोन देने बहुत कुछ चेक करता है,Loan ke Prakar

लोन क्या है लोन कितने प्रकार के होते हैं से संबंधित प्रश्न ?

  • प्रश्न :- क्या लोन लेना फायदेमंद है या हानिकार हें ?
  • प्रश्न :- लोन देते समय ऋणाधार के रूप में बैंक किन-किन चीजों को मान्यता देता है ?
  • प्रश्न :- व्यक्तिगत लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है और ब्याज दर कितनी रहती है ?
  • प्रश्न :- किसी व्यक्ति को कितना लोन लेना चाहिए कि उसे भविष्य में लोन के कारण तकलीफ न हो ?
  • प्रश्न :- स्वर्ण लोन न चुका पाने पर बैंक क्या कार्रवाई करती है ?
  • प्रश्न :- लोन लेते समय देखा जाने वाला CIBIL क्या है? क्या आम आदमी अपना CIBIL चेक कर सकता है ?

इस पोस्ट में आपको व्यक्तिगत लोन की जानकारी दिगहें तो में आशा करता हु की मेरी पोस्ट आपको पसद आई होगी तो ये जानकारी शेयर करे और इनके बारे में कुछ पूछना है तो निचे कमेंट करे l तो चलो दोस्तों मिलते हें मेरी अगली पोस्ट में धन्यवाद l

ये भी पढे 

यश बैंक से होम लोन कैसे ले ते है ?

केनरा बैंक से होम लोन लेंने का सही तरीका

धनी कार्ड क्या है और यह कैसे काम करता है ?

 

 

4 thoughts on “Loan ke Prakar kitan Hote he,लोन कितने प्रकार के होते हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!