आईसीआईसीआई बैंक होम लोन कैसे लें,ICICI Bank Home Loan

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन कैसे लें

हेल्लो दोस्तो आज में आपको कुच न्या सिखाने वाला हु की आईसीआईसीआई बैंक होम लोन कैसे लेते हें l यदि घर बनाने के लिए किसी बैंक या वितीय संस्थान से पैसे उठाते है तो उसे होम लोन कहते है आमतौर पर लोग घर / फ्लैट खरीदने के लिए होम लोन लेते हैं या घर के निर्माण के लिए जमीन का प्लॉट या मौजूदा घर में रेनोवेशन, एक्सटेंशन और मरम्मत करते हैं आज बहुत से बैंक और वितीय कंपनी लोन देते है |

आईसीआईसीआई ( ICICI ) होम लोन की ब्याज दर जानकारी 2021

ब्याज दर 6.75% से शुरु
लोन राशि आवेदक के क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करता  है
लोन अवधि 30 वर्ष तक
प्रक्रिया शुल्क लोन राशि का 0.5% + GST
ये भी पढे 

Shriram Finance से पर्सनल लोन केसे ले ?

श्री राम फाइनेंस Car लोन कैसे ले ?

Shriram Finance से बाइक लोन कैसे ले ?

आईसीआईसीआई होम लोन के आवश्यक डाक्यूमेंट की जानकारी
  • पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन, जिस पर आपके हस्ताक्षर हों |
  • पहचान और निवास प्रमाण (केवाईसी) , जैसे कि आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड आदि।
  • आय प्रमाण, जैसे कि पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप, नवीनतम फॉर्म 16 और तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट |
  • संपत्ति के दस्तावेज (बशर्ते कि आपने किसी संपत्ति को अंतिम रूप न दिया हो) |
आईसीआईसीआई होम लोन के लिए योग्यता

अगर आप आईसीआईसीआई होम लोन के लिए पात्र है तो ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका लोन बहुत कम समय में अप्रूवल कर दिया जाता है | आप आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पात्रता केलकुलेटर (Eligibility Calculator) का उपयोग करके अपनी पात्रता की जाँच कर सकते है  l

  • वेतनभोगी व्यक्ति की आयु 21 से 60 वर्ष होनी चाहिए | ICICI Home Loan Hindi
  • स्व नियोजित व्यक्ति की आयु 21 से 65 वर्ष होनी चाहिए |
  • आप अपने होम लोन में सह-आवेदक को जोड़कर अपनी पात्रता को और बढ़ा सकते है |
ये भी पढे 

बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन कैसे ?

केनरा बैंक से होम लोन लेंने का सही तरीका

यश बैंक से होम लोन कैसे ले ते है ?

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन EMI कैलकुलेटर I

होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपनी EMI की गणना कर लेनी चाहिए | क्योंकि आप अपने लोन की EMI की गणना नहीं करते है और आप अधिक लोन अमाउंट का होम लोन ले लेते है तो आपको इस लोन को चुकाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | EMI की गणना करने के लिए आप यहाँ पर दिए गए स्टेप को Follow करें :

  • सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जान होगा |
  • उसके बाद होम लोन के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अगले पेज पर आपको होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक कैलकुलेटर ओपन हो जायेगा | इस कैलकुलेटर में आप होम लोन  रकम, ब्याज दर और लोन की अवधि को चुनते हैं  अपने होम लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है |
ICICI बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर

आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर 24X7 – 1860-120-7777 / 1800-103-8181

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन Compliance Contact Number- 022-26538027 है।

यदि आपको यह आईसीआईसीआई बैंक  की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क जैसे कि फेसबुक, ट्विटर और दुसरे सामाजिक माध्यम शेयर  कीजिये.

धन्यवाद………………………….. धन्यवाद ……………………….. धन्यवाद ……………. धन्यवाद………………l

ये भी पढे 

HDFC Home Loan केसे मिलता है

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए अप्लाई केसे करे

SBI बैंक से Car लोन केसे करे

4 thoughts on “आईसीआईसीआई बैंक होम लोन कैसे लें,ICICI Bank Home Loan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!