ICICI Bank से New Car Loan कैसे ले ?
ICICI Bank से New Car Loan कैसे ले ?
ICICI Bank से New Car Loan ,नमस्कार दोसातों अगर आप एक नई कार लेनेकी सोच रहे हो तो ओर आपको car EMI पर लेनी होगी ओर आप एक सही बैंक की तलाश है , तो ICICI BANK एक एसी बैंक है जो अच्छे व्याज दर पर कार लोन प्रवाइड करवाता है
ICICI बैंक देश का सबसे बड़े बैंकों मे से एक है जो कार लोन देता है। ICICI बैंक द्वारा दी जाने वाली नई कार लोन की ब्याज दर 7.90% से शुरू होती है और प्रयुक्त कार लोन की ब्याज दरें 12.00% से शुरू होती हैं। ICICI Bank वेतनभोगी और स्वरोजगार दोनों ग्राहक को कार लोन प्रदान करता हैं
ICICI बैंक Car Loan की लाभ
- ICIC बैंक कार की ऑन-रोड कीमत का 100 प्रतिशत तक लोन प्रदान करता है।
- ICIC बैंक अपने कुछ चुनिंदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड Car Loan ऑफर प्रदान करता है।
- ICICI Car Loan को चुकाने के लिए 7 साल तक की लंबी अवधि दी जाती है।
- ICICI बैंक सरल दस्तावेज़ीकरण के साथ लोन प्रदान करता है।
- ICICI बैंक 16,700 रुपये या उससे अधिक प्रति माह कमाने वाले व्यक्ति को कार लोन प्रदान करता है।
ये भी पढे
बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन कैसे ?
केनरा बैंक से होम लोन लेंने का सही तरीका
यश बैंक से होम लोन कैसे ले ते है ? YASH BANK SE HOME KESE LE
ICICI Bank Car Loan के लिये (पात्रता) Eligibility
- आवेदन करता की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक की कम से कम वार्षिक आवक 3 लाख होनी चाही ए ।
- आपके पास कम से कम 2 वर्ष का निरंतर नोकरी होनी चाहिए और जो स्व-रोजगार व्यक्ति है उनको एक ही व्यवसाय पंक्ति में न्यूनतम 2 वर्ष का रोजगार होना चाहिए।
- आपका CIBIL Score 700 और उससे अधिक के सिबिल स्कोर पर लोन देता है।
ICICI Bank से Car Loan के लिए जरूरी दस्तावेज
- वेतनभोगी कर्मचारी
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो और लोन आवेदन पत्र भरा हुआ।
- पैन कार्ड
- आधा कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- बिजली बिल, पनि बिल, टेलीफोन बिल, लाइसेंस, रेंट अगरीमनेट, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि।
- 3 महीने की सैलरी स्लिप या 2 साल का फॉर्म 16।
- पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट।
स्व नियोजित
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो और लोन आवेदन पत्र भरा हुआ।
- पैन कार्ड की एक कॉपी।
- आधा कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- बिजली बिल, पनि बिल, टेलीफोन बिल, लाइसेंस, रेंट अगरीमनेट, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि।
- पिछले 2 वर्षों के आयकर रिटर्न।
- पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट।
- व्यापार स्थिरता/स्वामित्व का प्रमाण
ये भी पढे
SBI बैंक से बिज़नेस लोन केसे ले ?
ICICI बैंक से Car Loan के लिये Apply कैसे करे?
- ICICI बैंक की वेबसाइट पर जाएं और लोन राशि, व्यवसाय की जानकारी और अपना फोन नंबर आवेदन पत्र पर भर कर अप्लाइ करे ।
- ICICI बैंक का कर्मचारी आपको ICICI car Loan के बारे में बताने के लिए संपर्क करेगा।
- जब आप लोन लेने केलिये कहोगे तब आप लोन के लिये अपने दस्तावेज ऑनलाइन जमा करवा सकते हो या ICICI बैंक का प्रतिनिधि आपके दस्तावेज लेने के लिए आपके घर या ऑफिस का दौरा करेगा।
- ICICI बैंक आपसे प्रोसेसिंग फीस जमा करने और आपकी पात्रता की जाच करने के लिए के लिए थोड़ा समय लेगा।
- यदि आप ICICI Bank Vehicle Loan के लिए पात्र हैं तो आपको ICICI बैंक एक स्वीकृति पत्र जारी करेगा और आपको बैंक के साथ एक लोन समझौते (Agreement) पर हस्ताक्षर करना होगा। इसके बाद, लोन राशि आपके खाते में डाल दी जाएगी।
icici bank customer care number
Chennai
CALL:- 044 33667777
Kolkata
CALL:- 033 33667777
Mumbai
CALL:- 022 33667777
Delhi
CALL:- 011 33667777
Domestic Customers Travelling Overseas
CALL:- +91-40-7140 3333
ये भी पढे
आधार कार्ड से पर्सनल लोन केसे ले
BAJAJ FINSERV मे आधार कार्ड ओर PAN कार्ड से पर्सनल लोन केसे करे?
Dhani Card क्या है ? उसे केसे यूज करते हैं ? Dhani Pay Card Use
धनी कार्ड क्या है और यह कैसे काम करता है ? Dhani Freedom Card Hindi
Pingback: Loankesekare