केनरा बैंक से होम लोन लेंने का सही तरीका l Canara Bank Home Loan Kaise Le
केनरा बैंक इंडिया का तीसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक है। यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में है। केनरा बैंक मुख्यालय बैंगलोर में है। 1 जुलाई 1906 को मैंगलोर , भारत में केनरा हिंदू स्थायी कोष की स्थापना की गई थी । फिर इस बैंक ने 1910 में अपना नाम बदलकर Canara Bank Limited रख दिया |
केनरा बैंक (Canara Bank) काम ब्याज दर 6.90% से शुरू और 30 वर्ष की लंबी अवधि के साथ होम लोन (Home Loan) देता है । इसकी अलावा लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 0.50% या न्यूनतम 1500 रु. और अधिकतम 10,000 रु. तक होता है । केनरा बैंक आपको लोन घर खरीदने(HOME LOAN), प्लॉट खरीदने(PLOT LOAN), घर बनाने और घर की मरम्मत समेत विभिन्न उद्देश्यों के लिए प्रदान करवाता है । इस लोन के लिये नौकरियात और स्व-रोज़गार करने वाले दोनों आवेदन कर सकते हैं।
CANARA बैंक होम लोन की विशेषताएं कया है ? Canara Bank Home Loan Features
- इस बैंक मे हर ग्राहक के लिये आवश्यकताओं के अनुसार होम लोन योजनाएं हैं
- इस बैंक मे होमलोन की कम ब्याज दरें 05% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं
- इस बैंक मे लोन भुगतान की अवधि 30 साल लंबी कर सकते है
- इस बैंक मे आप PMAY “Housing for All” योजना के तहत होम लोन (Home Loan) ले सकते है
- इस बैंक मे होमे लोन की कागज़ीप्रक्रिया सबसे आसान और काम समय मे पूरी होती है
- इस बैंक मे आपको होमलोन टैक्स(TEX) के लाभ भी मिलते है
ये भी पढ़े :-यश बैंक से होम लोन कैसे ले ते है ? YASH BANK SE HOME KESE LE
केनरा बैंक से होम लोन का ब्याज दरें कितना है ? Canara Bank Home Loan Interest Rates
लोन योजनाएं |
RLLR से लिंक ब्याज दरें (प्रतिवर्ष) |
केनरा बैंक हाउसिंग लोन |
6.90 – 11.45% |
होम इम्प्रूवमेंट लोन |
9.80% – 11.85% |
केनरा साइट लोन |
8.35% -9.40% |
केनरा होम लोन प्लस – टर्म लोन |
7.85% – 9.90% |
केनरा होम लोन प्लस – ओवरड्राफ्ट |
8.35% – 10.40% |
केनरा बैंक हम लोन की फीस कितनी है ?
प्रोसेसिंग फीस |
0.50% (न्यूनतम ₹ 1,500 व अधिकतम ₹ 10,000) |
प्र-पेमेंट शुल्क |
फ्लोटिंग ब्याज दर के लिए: इस प्रकार के होम लोन पर कोई भी शुल्क लागू नहीं फिक्स ब्याज दर के लिए : बकाया राशि का 2% (लोन टेक ओवर की स्तिथि में) |
लोन के दस्तावेज़ों की कॉपी |
₹ 10 प्रति पेज व न्यूनतम ₹ 100 |
सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट |
₹ 300 प्रति लाख (न्यूनतम ₹ 1,500 व अधिकतम ₹ 25,000) |
क्षमता सर्टिफिकेट |
₹ 300 प्रति लाख (न्यूनतम ₹ 1,500 व अधिकतम ₹ 25,000) |
केनरा बैंक होम लोन EMI कैलकुलेटर
कैंनरा बैंक होम लोन योग्यता कया है ? Canara Bank Home Loan Eligibility
- लोन आवेदक भारतीय होना चाहिए
- आप नौकरीपेशा / स्व-रोज़गार करते होने चाहीए
- आपकी उम्र कमसे काम 18 वर्ष ओर ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष होनी चाहीए
- आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहीए
- अप कमसे काम 3 वर्ष का अनुभव होना चाही ए
केनरा बैंक से होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ Documents Required for Canara Bank Home Loan
- आवेदन फॉर्म / application form
- दो पासपोर्ट साइज़ फोटो / two passport size photographs
- पहचान प्रमाण / identity proof
- आयु प्रमाण / age proof
- पता प्रमाण / address proof
- पैन कार्ड (फोटोकॉपी) / PAN card (photocopy)
- पिछले 6 महीनें की सैलरी स्लिप / Salary slip of last 6 months
- पिछले 6 महीनों के सैलरी अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट / Bank statement of salary account for last 6 months
- 3 साल की सर्विस का प्रमाण / 3 years service proof
- प्रॉपर्टी दस्तावेज़ / property document
- प्रोसेसिंग फीस चैक / processing fee check
केनरा बैंक होम लोन का आवेदन कैसे करें How to Apply for Canara Bank Home Loan
- सबसे पहेले google मे जाके Canara Bank सर्च करे
- इसके बाद Canara Bank के होम पेज पे चले जायेगे
- इसमे होमे लोन का ऑपसन होगा यह जाके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
- केनरा बैंक होम लोन के लिए ,Offline तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑफ़लाइन के लिए आपको बैंक शाखा में जाना होगा। अपनी मूलभूत जानकारी भर सकते हैं और बैंकों से 2 मिनट के भीतर उद्धरण प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
केनरा बैंक Customers टोल फ्री नंबर
Call :- 1800 425 0018, 1800 103 0018, 1800 208 3333, 1800 3011 3333
अन्य पोस्ट भी पढ़े :-
HDFC Home Loan केसे मिलता है l HDFC Home Loan kese le
SBI बैंक से Car लोन केसे करे l SBI Se Car Laon Apply Kese Kare
बजाज फिनसर्व से Car लोन केसे ले l Bajaj Finance se car loan apply kese kare
Pingback: Loankesekare
Pingback: Loankesekare
Pingback: Loankesekare
Pingback: Loankesekare
Pingback: Loankesekare
Pingback: Loankesekare