बड़ौदा बेंक से लोन कैसे करे l Baroda Bank Se Loan Kese Kare
Baroda Bank अपने सभी ग्राहकों को कई प्रकार की लोन प्रोवाइड करती है |अगर आप भी Baroda Bank se loan लेना चाहते हो,आज हम इस पोस्ट मे Baroda Bank se loan केसे ले इसके बारेमे बताए गे जिसे आपको लोन लेने मे आसानी हो सके
Baroda bank से personal Loan के लिए Online apply कैसे करे?
Bank Of Baroda से Personal Loan कैसे Apply करने के दो तरीके है पहला हो Online और दूसरा offline. Online के लिए आपको Bank Of Baroda की वेबसाइट(Click) पर जाना होगा और वहाँ पर Personal Loan के पेज पर जाना होगा फिर अपनी Personal जानकारी देकर लोन के लिये अप्पलाय कर सकते हो और दूसरा Offline तरीके मे आपको बैंक मे जाकर आपको बताना पड़ेगा आपको Personal Loan ;लेना है तब आपको बैंक से एक फॉर्म मिलेगा उसे आपको अपनी Details भरनी होगी और जमा कर देना है,
Bank of Baroda Personal Loan लेने का आसान तरी का कया है ? (Online apply )
- सबसे पहले आपको गूगल सर्च में जाकर वहां पर आप Bank of Baroda Personal सर्च करना होगा ।
- इसके बाद आपको Bank Of Baroda की वेबसाइट पर जाना है। ।
- वहां पर जाकर आपको पर्सनल लोन को चुन लेना है, उसके बाद आप पर्सनल लोन के पेज पर चले जाएंगे ।
- इसके बाद आपका अपना नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आपका शहर,ये साब जानकारी को आप को ध्यान पूर्वक भरना होगा, फिर उसे सबमिट कर देना है ।
- इसके बाद बैंक के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और अगर आपका प्रोफाइल उनके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया से मेच होगा तो वह आपको लोन के लिए अपने ब्रांच में बुला सकते हैं ।
- या तो फिर बैंक के कर्मचार खुद आपके पास आते हैं
येभी पढे :- BAJAJ FINSERV मे आधार कार्ड ओर PAN कार्ड से पर्सनल लोन केसे करे? इंडिया बेस्ट कार लोन बैंक यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
Bank of Baroda से पर्सनल लोन लेने के लिये किन दस्तावेज की आवश्यक ता है ?
- (Identity Proof): आपके पासपोर्ट / मतदाता पत्र कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस, किसी भी की एक कॉपी
- आपके बिजली बिल / राशन कार्ड / पासपोर्ट की एक कॉपी
- पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप
- Latest ३ Month Bank Statements
- एक साल के निरंतर रोज़गार का प्रमाण पत्र
- 2 पासपोर्टसाइज फोटो
Bank of Baroda पर्सनल लोन लेने का मानदंड
- बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए ।
- उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए ।
- कम से कम 1 वर्ष निरंतर व्यावसायिक अस्तित्व होना चाहिए।
- वह यदि आप बिजनेस करते हैं , तो आपका बिजनेस कम से कम 1 साल पुराना होना चाहिए
Bank of Baroda पर्सनल लोन का ब्याज दर कितना होता है ?
Bank of Baroda पर्सनल लोन पर आपको कम से कम 10.50 % तक का ब्याज दर में देखने को मिल सकता है । और ज्यादा से ज्यादा 12.10 % का ब्याज दर देखने को मिल सकता है । यह आपके लोन के रकम पर निर्भर करता है । ।
Bank of Baroda से पर्सनल लोन कितना मिलता है ?
बैंक ऑफ बड़ौदा से ₹10000 से लेकर ₹1000000 तक का पर्सनल देती हैं । यहां कम से कम ₹10000 और अधिक से अधिक 1000000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं ।
Bank Of Baroda पर्सनल लोन के फायदे कया है ?
- Bank Of Baroda आपको (10 लाख रु.) तक का पर्सनल लोन (Personal Loan) देत है
- यहाँ Bank मे कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
- Bank Of Baroda पर्सनल लोन के लिए अपने घर या कार्यालय से आसानी से ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं और समय बचा सकते हैं।
- कम दस्तावजों पर लोन मिल जाता है।
- एक बार लोन पास होने पर कुछ ही दिनों में पैसे आपके अकाउंट मे आजाते है।
- Bank Of Baroda मे आपको ज्यादा दिनों के लिए लोन मिल जाता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा लोन का app Download
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिये कस्टमर केयर नंबर कया है ?
बैंक ऑफ बड़ौदा को call 1800 258 44 55 और 1800 102 44 55 (टोल-फ्री) पर कॉल कर सकते हैं.
अन्य पोस्ट भी पढ़े :-
Navi Loan Application मे लोन कैसे करें ? Navi Loan Kaise Lete hain
Dhani Card क्या है ? उसे केसे यूज करते हैं ? Dhani Pay Card Use
BAJAJ FINSERV मे आधार कार्ड ओर PAN कार्ड से पर्सनल लोन केसे करे?
Pingback: Loankesekare
Pingback: Loankesekare
Pingback: Loankesekare
Pingback: Loankesekare