बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में कैश जमा केसे करे l Bank of Baroda bank mein kesh jama kese kare
बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में कैश जमा केसे करे l Bank of Baroda bank mein kesh jama kese kare
दोस्तों आज की इस बैंकिंग पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की बैंक में कैश डिपाजिट स्लिप को सही तरीके से कैसे भरे. वैसे तोह ये काम काफी आसान है लेकिन कम पढ़े लिखे या पहली बार पैसा जमा करने वालो के लिए ये काम थोडा मुस्किल लग सकता है इसलिए हम ये पोस्ट लिख रहे है. आज के समय में गाँव हो या शहर सभी जगह के लोगो का बैंक में अकाउंट होता है. जन धन योजना के माध्यम से लगभग हर व्यक्ति का बैंक अकाउंट खुल गया है. जिससे लोग बैंक में पैसा जमा करने लगे है. वर्तमान में कई बड़े बैंकों में आटोमेटिक कैश डिपाजिट मशीन लग गयी है लेकिन आज भी अधिकतर बैंक जमा पर्ची के माध्यम से ही पैसा जमा करते है. Bank of Baroda bank mein kesh jama kese kare
ये भी पढ़े :-
GST Full Form | GST Full Form in Hindi
NBFC Full Form l NBFC Kya Hain l NBFC full form in Hindi
PAN-Aadhaar Link – How to link aadhaar with pan card online step by step in Hindi
बैंक में पैसा जमा करने की पर्ची (slip) कैसे भरे
कैश जमा स्लिप भरने का तरीका सभी बैंक का लगभग एक सा ही होता है. यहाँ हम आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की स्लिप कैसे भरते है उसके बारे में बताने वाले है. जैसे की आप नीचे इमेज में देख सकते है नकद जमा पर्ची कुछ इस तरह दिखाई देती है जिसमे एक कस्टमर कॉपी और एक बैंक कॉपी होती है.
- सबसे ऊपर जहाँ आप पैन नंबर का बॉक्स देख रहे वहां आपको अपना पैनकार्ड संख्या डालना है ( यदि आप पचास हज़ार से ज्यादा रूपए जमा कर रहे है तोह आपको पैन नंबर देना अनिवार्य है. पचास हज़ार से कम जमा करने पर इसे भरने की कोई जरुरत नहीं)
- तारीख वाले कॉलम में आपको जिस तारीख को पैसे जमा कर रहे है वो डाले.
- ब्रांच में अपना ब्रांच स्थान डाले यदि नहीं मालुम तोह पासबुक में लिखा होता है.
- आपका अकाउंट किस प्रकार का है उस पर टिचक कर दे जैसे – SB,OD,CC,RD
- उसके बाद नीचे दिए बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर बिलकुल सही –सही भरे.
- यहाँ आपको जिसके नाम पर अकाउंट है उसका नाम डालना है.
- फ़ोन नंबर डाले ईमेल एड्रेस यदि है तोह दाल दे या खाली भी छोड़ सकते है.
- यहाँ आप जितना रुपया जमा कर रहे है उसे शब्दों में भरे
इस बॉक्स में आपको नोट्स के नंबर दिखाई देंगे यहाँ आप जो नोट्स या सिक्के जमा कर रहे है उनका विवरण देना है. जैसे – अगर आप 3000 रूपए जमा कर रहे है और उसमे एक नोट दो हज़ार का एक नोट पांच सौ का और पांच नोट सौ रूपए के है तोह आपको इनकी डिटेल इस प्रकार देनी होगीइसमें जो व्यक्ति पैसा जमा कर रहा है उसे अपने sign करने है जरुरी नहीं जिसका अकाउंट है वही ये काम करे, कोई भी व्यक्ति जो किसी के बैंक में पैसा जमा कर रहा है उसे अपनी sign करनी है.. Bank of Baroda bank mein kesh jama kese kare
बैंक कॉपी की ही तरह आप कस्टमर कॉपी भी इसी तरह भर ले बैंक में पैसा जमा करने के बाद आपको ये कॉपी मोहर लगाकर रसीद के रूप में मिलती है.
स्लिप कौन सी भाषा में भरे – बहुत से लोगो का सवाल रहता है की बैंक स्लिप कौन सी भाषा में भरनी चाहिए तोह हम आपको बता दे आप हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में नकद पर्ची भर सकते है बस आपके द्वारा दी गयी जानकारी बिलकुल सही होनी चाहिए. Bank of Baroda bank mein kesh jama kese kare
दोस्तों इस तरह से आप बैंक डिपोजिट स्लिप भर सकतें हैं। आपको बैंक नकद जमा पर्ची भरने में कोई प्रॉब्लम नही आएगी। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। धन्यवाद।।
ये भी पढ़े :-
Tala loan application form online l Tala app se Loan Kaise Le
नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें | NREGA Job Card List
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें |PM-Kisan Samman Nidhi yojana
Pingback: Loankesekare